Delhi: द्वारका मोड़ इलाके की झुग्गियों में लगी आग, 30 झुग्गी समेत 2 फैक्टरी जलकर खाक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2025 09:19 IST2025-03-18T09:14:28+5:302025-03-18T09:19:50+5:30
Delhi: उन्होंने बताया कि आग में 30 झुग्गियां, दो अस्थायी आइसक्रीम फैक्टरी और कुछ दुकानें जलकर खाक हो गईं।

Delhi: द्वारका मोड़ इलाके की झुग्गियों में लगी आग, 30 झुग्गी समेत 2 फैक्टरी जलकर खाक
Delhi: दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में बीती रात भीषण आग लगने से कम से कम 30 झुग्गियां, दो फैक्टरी और कुछ दुकानें जलकर खाक हो गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें रात दो बजकर सात मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग 1,200 वर्ग गज से अधिक क्षेत्र में फैल गई थी।’’ उन्होंने बताया कि आग में 30 झुग्गियां, दो अस्थायी आइसक्रीम फैक्टरी और कुछ दुकानें जलकर खाक हो गईं।
आग पर तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।