ओडिशा में कोविड-19 के 296 नए मामले

By भाषा | Updated: November 9, 2021 15:30 IST2021-11-09T15:30:47+5:302021-11-09T15:30:47+5:30

296 new cases of Kovid-19 in Odisha | ओडिशा में कोविड-19 के 296 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 296 नए मामले

भुवनेश्वर, नौ नवंबर ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 296 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,44,041 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि खुर्दा जिले से 152 नए मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। कटक और गजपति में क्रमश: 23 और 10 नये रोगियों का पता चला। राज्य में सोमवार को 276 नये मामले सामने आए थे।

खुर्दा में दो और आंगुल जिले में एक मरीज की मौत हो जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,364 हो गयी। फिलहाल अब 3,058 मरीजों का उपचार चल रहा है। कल 3134 मरीज उपचाराधीन थे।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 10,32,566 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब तक टीके की 2.64 करोड़ से अधिक पहली खुराक दी गई है। 1.27 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराकें लग चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 296 new cases of Kovid-19 in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे