ओडिशा में कोविड-19 के 290 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: March 28, 2021 19:03 IST2021-03-28T19:03:51+5:302021-03-28T19:03:51+5:30

ओडिशा में कोविड-19 के 290 नए मामले सामने आए
भुवनेश्वर, 28 मार्च ओडिशा में 290 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,194 हो गई। नये मरीजों में से दस यहां के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विद्यार्थी हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जो नये मामले सामने आये हैं, उनमें 171 पृथक वास केंद्रों के मरीज हैं जबकि 119 के संक्रमण के बारे में संक्रमितों के संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान करने के दौरान पता चला।
इस तटीय राज्य में 25 मार्च से लगातार चौथे दिन 200 से अधिक नये मामले सामने आये हैं। शनिवार को 210, शुक्रवार को 234 और बृहस्पतिवार को 214 नए मामले सामने आए थे।
खुर्दा के जिलाधिकारी सनत मिश्रा ने कहा, ‘‘ आईआईटी भुवनेश्वर के 40 विद्यार्थियों के नमूने आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजे गये थे। दस के जांच नतीजे से उनके संक्रमित होने का पता चला।’’
आईआईटी भुवनेश्वर के निदेशक आर आर वी राजकुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ ये 10 विद्यार्थी , जो हाल ही में प्रयोगशालाओं में अपने काम के सिलसिले में आये थे , पॉजिटिव पाये गये। उन सभी को पृथक-वास में भेज दिया गया है।’’
अधिकारी के अनुसार कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप का पता चलने के बाद ओडिशा सरकार ने मौजूदा स्थिति को ‘गंभीर’ करार दिया।
पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की जान नहीं जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 1,920 बनी हुई है।
राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,650 है, जबकि अब तक 3,36,571 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।
राज्य में अब तक कोविड-19 के 89.75 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। संक्रमण दर 3.79 फीसद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।