छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से 28 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: June 9, 2021 08:35 PM2021-06-09T20:35:48+5:302021-06-09T20:35:48+5:30

28 patients died of black fungus in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से 28 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से 28 मरीजों की मौत

रायपुर, नौ जून छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से संक्रमण के 276 मामले आए हैं जिनमें से 28 मरीजों की मौत हुई है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि 28 मृत मरीजों में से 17 मरीजों की मृत्यु ब्लैक फंगस से हुई है जबकि 11 मरीजों की मौत की वजह अन्य बीमारियां रहीं।

अधिकारियों ने बताया कि 17 मरीजों में से छह मरीजों की मृत्यु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर में, सात मरीजों की मृत्यु निजी अस्पतालों में, दो मरीजों की मृत्यु रायगढ़ जिले के मेडिकल कॉलेज में तथा एक-एक मरीज की मृत्यु भिलाई के सेक्टर नौ स्थित अस्पताल तथा बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में हुई है।

उन्होंने बताया कि अन्य 11 मरीजों में से आठ मरीजों की मृत्यु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर में, दो मरीजों की मृत्यु सेक्टर नौ के अस्पताल में तथा एक मरीज की मृत्यु निजी अस्पताल में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 16 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं तथा 141 मरीजों की सर्जरी की गई है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में ब्लैक फंगस से संक्रमित 166 मरीज रायपुर स्थित एम्स में, 31 मरीज भिलाई स्थित सेक्टर नौ के अस्पताल में तथा 30 मरीज रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं।

राज्य सरकार ने राज्य में ब्लैक फंगस को अधिसूचित बीमारी घोषित किया है। इसके तहत राज्य के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं (शासकीय और निजी) को ब्लैक फंगस की स्क्रिनिंग, पहचान और प्रबंधन के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य शासन, आईसीएमआर तथा भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। साथ ही राज्य के सभी अस्पतालों से कहा गया है कि वह ब्लैक फंगस के संदेहास्पद या पुष्टिकृत प्रकरण की जानकारी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 28 patients died of black fungus in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे