गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 28 नए मामले

By भाषा | Updated: March 25, 2021 14:50 IST2021-03-25T14:50:39+5:302021-03-25T14:50:39+5:30

28 new cases of Kovid-19 in Gautam Budh Nagar district | गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 28 नए मामले

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 28 नए मामले

नोएडा,25 मार्च उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 25,866 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह तक 28 लोगों के कोरोनाव वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि इस अवधि में सात मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 173 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 25,602 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं जिले में अबतक 91 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है।

इस बीच, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी एलवाई सुहास ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए जिले की ग्राम पंचायतों और शहर के वार्ड में नोडल अफसर तैनात किया है जो लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि होली पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को चिह्नित कर उनकी कोविड-19 जांच कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की बोटेनिकल गार्डन व न्यू अशोक नगर बॉर्डर सहित कई स्थानों पर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 28 new cases of Kovid-19 in Gautam Budh Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे