बिहार में कोविड-19 से 28 और मरीजों की मौत, 1106 नए मामले आए

By भाषा | Updated: June 3, 2021 21:33 IST2021-06-03T21:33:47+5:302021-06-03T21:33:47+5:30

28 more patients died of Kovid-19 in Bihar, 1106 new cases came | बिहार में कोविड-19 से 28 और मरीजों की मौत, 1106 नए मामले आए

बिहार में कोविड-19 से 28 और मरीजों की मौत, 1106 नए मामले आए

पटना, 03 जून बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से गत 24 घंटे के दौरान 28 और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही बृहस्पतिवार तक राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,296 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग ने मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 1,106 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने से राज्य में अबतक इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,10,199 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये आंकड़े बुधवार अपराह्न चार बजे से बृहस्पतिवार अपराह्न चार बजे तक के हैं।

विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को सामने आए 1,106 नए मामलों में राजधानी पटना के 164 मरीज शामिल हैं।

विभाग के मुताबिक पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में 7,10,199 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 6,93,472 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 2238 मरीज गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण मुक्त हुए।

बिहार में गत 24 घंटों के दौरान कुल 1,08,652 नमूनों की जांच की गई। अबतक प्रदेश में 3,02,36,914 नमूनों की जांच हो चुकी है।

विभाग ने बताया कि बिहार में इस समय 11,430 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.64 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

बिहार में बृहस्पतिवार को कुल 1,12,690 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। राज्य में अबतक 1,06,65,769 लोगों का आंशिक या पूर्ण टीकाकरण हो चुका हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 28 more patients died of Kovid-19 in Bihar, 1106 new cases came

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे