केरल में कोविड-19 के 2707 नए मरीज मिले
By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:19 IST2020-12-14T20:19:40+5:302020-12-14T20:19:40+5:30

केरल में कोविड-19 के 2707 नए मरीज मिले
तिरुवनंतपुरम, 14 दिसंबर केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2707 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी से 24 और मरीजों की जान चली गई।
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि इन नए आंकड़ों के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,72,037 हो गई जबकि कोविड-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2647 पहुंच गया।
मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्वस्थ होने पर 4481 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। उन्होंने कहा कि केरल में कोरोना वायरस संक्रमित 57,640 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि, “प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 31,893 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 8.49 प्रतिशत है। अब तक कुल 69,99,865 नमूनों की जांच की जा चुकी है।”
इसमें कहा गया कि सामने आए नए मामलों में से 51 मरीज प्रदेश के बाहर से आए हैं जबकि 37 स्वास्थ्यकर्मियों समेत 2291 मरीज संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बीमार हुए हैं। इसमें कहा गया कि 328 अन्य मरीज कैसे संपर्क में आए, इसका पता नहीं चल सका है।
राज्य में अब तक कुल 6,11,600 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।