पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले
By भाषा | Updated: November 19, 2021 16:56 IST2021-11-19T16:56:33+5:302021-11-19T16:56:33+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले
पुडुचेरी, 19 नवंबर पुडुचेरी में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,28,588 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने शुक्रवार को बताया कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,869 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 314 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 75 अस्पताल में और 239 घर पर पृथक वास में हैं।
पुडुचेरी में अब तक कोविड रोधी टीके की 11,70,092 खुराक लग चुकी है जिसमें से 7,36,169 पहली और 4,33,923 दूसरी खुराक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।