सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 मामले सामने आए, त्रिपुरा में 26 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण

By भाषा | Updated: May 19, 2021 20:16 IST2021-05-19T20:16:35+5:302021-05-19T20:16:35+5:30

266 cases of corona virus infection were reported in Sikkim, 26% of the population vaccinated in Tripura | सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 मामले सामने आए, त्रिपुरा में 26 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 मामले सामने आए, त्रिपुरा में 26 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण

गंगटोक/अगरतला, 19 मई सिक्किम में 266 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 11,955 हो गई।

वहीं, त्रिपुरा सरकार ने बुधवार को बताया कि राज्य की 40 लाख की आबादी में से 26 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

सिक्किम के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 214 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,092 है। अब तक कुल 8439 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और अन्य 210 राज्य से चले गए हैं।

उधर, त्रिपुरा के वरिष्ठ मंत्री तथा कैबिनेट प्रवक्ता रतन लाल नाथ ने बताया कि राज्य में फिलहाल 40 हजार से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं और इस महीने के अंत तक 66 हजार और खुराकें पहुंचने की उम्मीद है।

नाथ ने पत्रकारों से कहा, ''अब तक राज्य की 9.60 लाख यानी 26 प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 5.04 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 266 cases of corona virus infection were reported in Sikkim, 26% of the population vaccinated in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे