पुडुचेरी में कोविड-19 के 261 नए मामले, पांच और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 25, 2021 12:57 IST2021-06-25T12:57:24+5:302021-06-25T12:57:24+5:30

261 new cases of Kovid-19 in Puducherry, five more deaths | पुडुचेरी में कोविड-19 के 261 नए मामले, पांच और लोगों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 261 नए मामले, पांच और लोगों की मौत

पुडुचेरी, 25 जून पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 261 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,186 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नए मामलों में से 225 पुडुचेरी क्षेत्र, 20 कराईकल, माहे तथा यानम में आठ-आठ मामले सामने आए। 8185 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करने के बाद ये 261 नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी के चार और कराईकल के एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 1,739 हो गई। इनमें से तीन लोगों को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। पिछले 24 घंटे में 363 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,11,477 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 2,970 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। विभाग ने अभी तक 12.67 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। नमूनों के संक्रमित आने की दर 3.19 प्रतिशत है।

केन्द्र शासित प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 95.95 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत था।

उन्होंने बताया कि अब तक 37,085 स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 22,855 कर्मियों को टीका लग चुका है। वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 3,36,957 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 261 new cases of Kovid-19 in Puducherry, five more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे