गाजियाबाद में प्रदूषण फैलाने वाली 26 इकाइयां बंद

By भाषा | Updated: September 24, 2021 00:38 IST2021-09-24T00:38:38+5:302021-09-24T00:38:38+5:30

26 polluting units closed in Ghaziabad | गाजियाबाद में प्रदूषण फैलाने वाली 26 इकाइयां बंद

गाजियाबाद में प्रदूषण फैलाने वाली 26 इकाइयां बंद

गाजियाबाद, 23 सितंबर गाजियाबाद के लोनी कस्बे में बृहस्पतिवार को वायु प्रदूषण फैलाने वाली 26 अवैध भट्ठियों को बंद कर दिया गया, जिससे एक सप्ताह के भीतर ऐसी ही कार्रवाई का सामना करने वाली इकाइयों की संख्या 30 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा भेजे गए तीन सितंबर के पत्र के अनुसार, जिला प्रशासन, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) की संयुक्त टीमों का गठन पिछले सप्ताह किया गया था।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को 26 अवैध भट्ठियों की पहचान कर बंद कर दिया गया।

कुछ दिनों के भीतर अन्य चार अवैध भट्ठियों को बुलडोजर से हटा दिया गया।

ये सभी अवैध इकाइयां धातु के कबाड़ को पिघलाकर सिल्लियां बना रही थीं जिससे हवा की गुणवत्ता दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी।

डीएम ने कहा कि अधिकारियों को इन अवैध भट्ठियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में भी इनके मालिक इनका संचालन न कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26 polluting units closed in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे