हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों का तबादला

By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:09 IST2021-10-22T23:09:10+5:302021-10-22T23:09:10+5:30

26 Indian Police Service officers transferred in Haryana | हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों का तबादला

हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों का तबादला

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल करते हुये भारतीय पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इधर से उधर किया है । एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान के अनुसार परिवहन विभाग में प्रधान सचिव के रामचंद्रन को प्रदेश सतर्कता ब्यूरो में एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । उनके पास महिलाओं के खिलाफ अपराध के एडीजीपी का पहले से प्रभार है।

इसमें कहा गया है कि अम्बाला की पुलिस महानिरीक्षक भारती अरोड़ा को महिला सुरक्षा महानिरीक्षक (आईजी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बयान के अनुसार इसके अलावा कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26 Indian Police Service officers transferred in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे