महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,681 नये मामले सामने आये, 70 और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:12 IST2021-03-19T21:12:32+5:302021-03-19T21:12:32+5:30

25,681 new cases of corona virus infection were reported in Maharashtra, 70 more deaths | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,681 नये मामले सामने आये, 70 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,681 नये मामले सामने आये, 70 और लोगों की मौत

मुंबई, 19 मार्च महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 25,681 नये मामले दर्ज किये गये। पिछले साल इस महामारी के शुरू होने के बाद एक दिन में सामने आये मामलों की यह दूसरी सबसे अधिक संख्या है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24,22,021 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि महामारी से 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 53,208 हो गई है।

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को 25,833 मामले सामने आये थे और प्रतिदिन सामने आये मामलों का एक नया रिकॉर्ड बना था।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से 14,400 लोगों को छुट्टी दी गई। अब तक राज्य में 21,89,965 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में अभी 1,77,560 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,062 नये मामले सामने आये जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,897 पर पहुंच गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार की शाम से मुंबई में 10 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,565 पर पहुंच गई।

इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों को जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए लोगों से कहा। उन्होंने लोगों से इसके दुष्प्रभावों को लेकर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि यह टीका सुरक्षित है और इसे लगवाना आवश्यक है।

बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े के अनुसार गत 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से महाराष्ट्र में अब तक 36,39,989 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25,681 new cases of corona virus infection were reported in Maharashtra, 70 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे