गुजरात में कोरोना वायरस के 255 नए मामले आए, कोई मौत नहीं, 495 लोग ठीक हुए
By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:28 IST2021-02-10T21:28:58+5:302021-02-10T21:28:58+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस के 255 नए मामले आए, कोई मौत नहीं, 495 लोग ठीक हुए
अहमदाबाद, 10 फरवरी गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 255 नए मामले सामने आए, जिससे कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,64,165 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि दिन में कोविड-19 से कोई भी नई मौत नहीं हुई।
इससे पहले, 31 जनवरी को राज्य ने नौ महीनों में पहली बार कोई मौत नहीं हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि गुजरात में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 4,397 है।
दूसरी ओर, 495 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिनकी संख्या नए मामलों की तुलना में लगभग दोगुनी है। राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,57,968 तक पहुंच गई है।
राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 97.65 प्रतिशत हो गई।
बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,800 रह गई, जिसमें 26 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
इस बीच, राज्य भर के 883 बूथों पर बुधवार को 53,615 व्यक्तियों को कोविड-19 टीके लगाए गए, जिससे राज्य में अब तक टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़कर 7,14,131 हो गई।
केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा एवं नगर हवेली अब कोविड-19 मुक्त हो चुका है। यहां अब संक्रमण का कोई मामला नहीं है। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 के कुल 3,370 मामले आए थे, जिनमें से 3,368 लोग ठीक हो चुके हैं और दो मरीजों की मौत हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।