पुडुचेरी में कोविड-19 के 251 नए मामले, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 20, 2021 03:26 PM2021-06-20T15:26:52+5:302021-06-20T15:26:52+5:30

251 new cases of Kovid-19 in Puducherry, three people died | पुडुचेरी में कोविड-19 के 251 नए मामले, तीन लोगों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 251 नए मामले, तीन लोगों की मौत

पुडुचेरी, 20 जून पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 251 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,14,484 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में रविवार सुबह 10 बजे तक तीन और मरीज़ों की मौत हो गई। इनमें से एक मरीज को पहले से कोई बीमारी नहीं थी।

निदेशक ने बताया कि 479 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,562 हो गई।

केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 3,562 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां संक्रमण दर 2.98 फीसदी और मृत्यु तथा स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.50 फीसदी और 95.40 फीसदी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 36,859 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 22,769 लोगों को टीके की खुराक दी गई है। वहीं 60 साल से ज़्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिक और बीमारियों से ग्रसित 45 साल से ज़्यादा उम्र के 2.90 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 251 new cases of Kovid-19 in Puducherry, three people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे