उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 24, 2021 19:44 IST2021-07-24T19:44:04+5:302021-07-24T19:44:04+5:30

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सहारनपुर, 24 जुलाई उतर प्रदेश के सहारनुपर जिले की थाना गंगोह की पुलिस ने लम्बे समय से वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिले में संदिग्धों और वांछितों की गिरफतारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गंगोह पुलिस ने जनकपुरी थाना क्षेत्र में डकैती के मामले में लम्बे समय से वांछित चले आ रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त विशाल उर्फ धुन्ध को गिरफतार कर लिया है । शर्मा ने बताया कि उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।