कोलकता के छागलपट्टी इलाके में लगी आग से 25 झुग्गियां खाक हुईं

By भाषा | Updated: January 25, 2021 19:56 IST2021-01-25T19:56:20+5:302021-01-25T19:56:20+5:30

25 slums were destroyed in a fire in the Chagalpatti area of Kolkata | कोलकता के छागलपट्टी इलाके में लगी आग से 25 झुग्गियां खाक हुईं

कोलकता के छागलपट्टी इलाके में लगी आग से 25 झुग्गियां खाक हुईं

कोलकाता, 25 जनवरी कोलकाता के नारकेलडांगा की छागलपट्टी में सोमवार सुबह आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर करीब 25 झुग्गियां खाक हो गईं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईस्ट कैनाल रोड पर बाजार में बकरियों को रखने के लिए बने बाड़ों में सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर आग लगी।

बाद में आग ने पास ही स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें कुछ परिवार रहते थे। इस घटना में 25 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ आग लगने के सटीक कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग शायद बिना बुझाए फेंकी गई सिगरेट के कारण लगी।’’

पिछले साल भी इस इलाके में आग लगने के कारण कुछ झुग्गियां जल गई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 slums were destroyed in a fire in the Chagalpatti area of Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे