उत्तरप्रदेश में कोविड-19 से 25 और लोगों की मौत, 1677 नए मरीज
By भाषा | Updated: December 10, 2020 18:44 IST2020-12-10T18:44:54+5:302020-12-10T18:44:54+5:30

उत्तरप्रदेश में कोविड-19 से 25 और लोगों की मौत, 1677 नए मरीज
लखनऊ, 10 दिसंबर उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई तथा 1677 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा आठ हजार से अधिक हो गया। राज्य में अब तक कोविड-19 से 8011 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, सबसे ज्यादा चार मौतें वाराणसी में हुई हैं। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में तीन तथा गोरखपुर मेरठ और चंदौली में दो-दो मरीजों की मृत्यु हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1677 मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 250 नए मरीजों का राजधानी लखनऊ में पता लगा है। इसके अलावा मेरठ में 122, गौतम बुद्ध नगर में 107 तथा कानपुर नगर में 103 नए मामले सामने आए हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,68,000 से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना से बचाव के प्रयासों में तनिक भी ढिलाई न बरतें और भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था रखें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।