ओडिशा में कोरोना के 2496 नए मामले आए सामने, नौ और लोगों की हुई मौत

By भाषा | Updated: August 16, 2020 05:40 IST2020-08-16T05:40:32+5:302020-08-16T05:40:32+5:30

राज्य के 30 में से 29 जिलों में नए मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि खुर्दा में सर्वाधिक 378 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद गंजाम में 327, बालेश्वर में 165, सुंदरगढ़ में 156, रायगढ़ा में 146 और कोरापुट में 133 मामले सामने आए हैं। 

2496 new cases of corona reported in Odisha, nine more deaths | ओडिशा में कोरोना के 2496 नए मामले आए सामने, नौ और लोगों की हुई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 57,126 हो गई। नौ और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है। 

भुवनेश्वर: ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 57,126 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौ और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है। 

राज्य में 1,521 और रोगियों के स्वस्थ होने की सूचना है, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 40,727 हो गई है। राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 71.29 प्रतिशत है। ओडिशा में अब 16,013 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 1,591 लोग विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे, जबकि 905 अन्य मरीजों का पता संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच के दौरान चला। 

राज्य के 30 में से 29 जिलों में नए मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि खुर्दा में सर्वाधिक 378 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद गंजाम में 327, बालेश्वर में 165, सुंदरगढ़ में 156, रायगढ़ा में 146 और कोरापुट में 133 मामले सामने आए हैं। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘बड़े दुख के साथ यह सूचित किया जा रहा है कि अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना वायरस संक्रमित नौ और मरीजों की मौत हो गई।’’ 

संक्रमण के कारण जिन नौ और लोगों की मौत हुई है, उनमें से चार लोगों की मौत संबलपुर में और दो लोगों की मौत कटक में हुई है। इसके अलावा गंजाम, क्योंझर और नयागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 और लोगों की मौत हुई है, लेकिन उनकी मौत अन्य कारणों से हुई है। ओडिशा में शुक्रवार को 47,887 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 8,55,713 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

Web Title: 2496 new cases of corona reported in Odisha, nine more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे