कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नये मामले सामने आये

By भाषा | Published: May 29, 2020 11:49 PM2020-05-29T23:49:12+5:302020-05-30T05:37:23+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले शुक्रवार को बढ़कर 2,781 हो गये। यह एक दिन में राज्य में संक्रमण के मामलों में अब तक सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।

248 new cases of corona virus infection in Karnataka | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नये मामले सामने आये

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नये मामले सामने आये

Highlightsकर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले शुक्रवार को बढ़कर 2,781 हो गये।यह एक दिन में राज्य में संक्रमण के मामलों में अब तक सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 48 हो गई है।

बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले शुक्रवार को बढ़कर 2,781 हो गये। यह एक दिन में राज्य में संक्रमण के मामलों में अब तक सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 48 हो गई है।

सामने आये नये मामलों में से 208 मामले उन लोगों के हैं जो महाराष्ट्र से लौटे थे। इससे पहले एक दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी 23 मई को सामने आयी जब 216 नये मामले सामने आये थे जब राज्य में पहली बार एक दिन में 200 से अधिक मामले सामने आये थे। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि 29 मई शाम तक की स्थिति के अनुसार राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,781 है। इसमें 48 मौतें और ठीक हुए और अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए 894 मरीज भी शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि वर्तमान में ऐसे मरीजों की संख्या 1837 है जिनका अभी इलाज चल रहा है।

इनमें से 1822 मरीज विभिन्न अस्पतालों में पृथक हैं और उनकी हालत स्थिर है। 15 मरीज आईसीयू में हैं। बुलेटिन के अनुसार आज 60 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। चिक्कबल्लपुर की एक 50 वर्षीय महिला की कोविड-19 से मौत हो गई। एक सड़क दुर्घटना में उसे सिर में चोट आयी थी। उसे 28 मई को बेंगलुरु में एक निर्दिष्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गई और आज उसकी मौत हो गई। कुल 2,64,489 नमूनों की जांच की गई है और इसमें से 12,411 की जांच शुक्रवार को की गई। बुलेटिन के अनुसार 2,58,130 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

Web Title: 248 new cases of corona virus infection in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे