चंडीगढ़, 17 नवंबर हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 के 2450 नए मामले आए तथा संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 2,04,477 हो गयी और अब तक 2063 लोग संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं।
रोहतक में छह, हिसार में पांच, फरीदाबाद में चार, गुरुग्राम और पानीपत में तीन-तीन मरीजों की मौत हो गयी । अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में संक्रमण के कारण एक-एक मरीज की मौत हो गयी।
फरीदाबाद में संक्रमण के सबसे ज्यादा 756 मामले आए । इसके बाद गुरुग्राम में 588 और हिसार में 268 मामले आए।
राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 19,153 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि ठीक होने की दर 89.62 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।