केरल में कोविड-19 के 24,296 नए मामले, 173 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 24, 2021 20:36 IST2021-08-24T20:36:49+5:302021-08-24T20:36:49+5:30

24,296 new cases of Kovid-19 in Kerala, 173 deaths | केरल में कोविड-19 के 24,296 नए मामले, 173 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 24,296 नए मामले, 173 लोगों की मौत

केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 24,296 नए मामले सामने आए और 173 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 38,51,984 और 19,757 हो गई। सोमवार को संक्रमण दर 15.63 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 18.04 फीसदी हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि सोमवार से 19,349 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 36,72,357 हो गई। राज्य में 1,59,335 मरीजों का उपचार चल रहा है। बयान में बताया गया कि राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 3,149 नए मामले एर्नाकूलम जिले से सामने आए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार नए मरीजों में 90 स्वास्थ्यकर्मी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24,296 new cases of Kovid-19 in Kerala, 173 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे