आगरा में सपेरों से मुक्त कराए गए 24 सांप

By भाषा | Updated: August 10, 2021 23:02 IST2021-08-10T23:02:14+5:302021-08-10T23:02:14+5:30

24 snakes freed from snake charmers in Agra | आगरा में सपेरों से मुक्त कराए गए 24 सांप

आगरा में सपेरों से मुक्त कराए गए 24 सांप

आगरा (उप्र),10 अगस्त आगरा में वाइल्ड लाइफ एसओएस और उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में शहर के पांच अलग-अलग मंदिरों के बाहर सपेरों के कब्जे से 24 सांपों को मुक्त कराया गया। सभी सांपों को वर्तमान में वाइल्ड लाइफ एसओएस के उपचार एवं देखभाल में रखा गया है। यह जानकारी वाइल्ड लाइफ एसओएस के श्रेयस पचौरी ने दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को वाइल्डलाइफ एसओएस और यूपी वन विभाग ने आगरा में कैलाश महादेव मंदिर, बल्केश्वर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, राजेश्वर और रावली मंदिरों के बाहर सपेरों से 24 सांपों को मुक्त कराया, जिनमें 16 कोबरा, चार रैट स्नेक और चार कॉमन बोआ प्रजाति के सांप हैं। सभी सांप भूखे और निर्जलित स्थिति में पाए गये, जिसमें एक गैर-विषैले प्रजााति के सांप-रैट स्नेक भी पाया गया, जिसका मुंह सिल दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24 snakes freed from snake charmers in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे