दिल्ली में कोविड-19 के 24 नए मामले, संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत

By भाषा | Published: September 24, 2021 05:43 PM2021-09-24T17:43:10+5:302021-09-24T17:43:10+5:30

24 new cases of Kovid-19 in Delhi, infection rate 0.03 percent | दिल्ली में कोविड-19 के 24 नए मामले, संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत

दिल्ली में कोविड-19 के 24 नए मामले, संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 24 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए, लेकिन इस दौरान महामारी से कोई मौत दर्ज नहीं की गई। इसके साथ ही दिल्ली में अब संक्रमण दर गिरकर 0.03 प्रतिशत रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इस महीने कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है जो छह, 16 सितंबर और 17 सितंबर को दर्ज की गईं। दिल्ली में अब तक महामारी से 25,085 लोगों की मौत हुई है।

विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि शुक्रवार को महामारी के 24 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर गिरकर 0.03 प्रतिशत रह गई है।

इसने कहा कि बृहस्पतिवार को कुल 69,465 नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई जिनमें से 46,555 आरटी-पीसीआर तथा 22,910 रैपिड एंटीजन जांच थीं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में महामारी के अब तक 14,38,658 मामले सामने आए हैं जिनमें 14.13 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत थी। इससे एक दिन पहले 30 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24 new cases of Kovid-19 in Delhi, infection rate 0.03 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे