त्रिपुरा में 2020 से पत्रकारों पर हमले के 24 मामले दर्ज किए गए: पुलिस

By भाषा | Updated: June 6, 2021 23:37 IST2021-06-06T23:37:48+5:302021-06-06T23:37:48+5:30

24 cases of attacks on journalists registered in Tripura since 2020: Police | त्रिपुरा में 2020 से पत्रकारों पर हमले के 24 मामले दर्ज किए गए: पुलिस

त्रिपुरा में 2020 से पत्रकारों पर हमले के 24 मामले दर्ज किए गए: पुलिस

अगरतला, छह जून त्रिपुरा पुलिस ने रविवार को कहा कि 2020 से राज्य के आठ जिलो के विभिन्न थानों में पत्रकारों पर हमले के 24 मामले दर्ज किए गए हैं।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) (कानून एवं व्यवस्था), सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाओं और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस की कथित विफलता पर समाचार पत्रों में प्रकाशित हालिया रिपोर्टों पर संज्ञान लिया है और इसपर चिंता व्यक्त की है।

चक्रवर्ती ने कहा, “ डीजीपी वी एस यादव ने पांच जून को जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।”

उन्होंने कहा, “ पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा के दौरान सामने आया कि पत्रकारों पर हमले के संबंध में वर्ष 2020 में 17 मामले दर्ज किए गए और अब तक वर्ष 2021 में सात मामले दर्ज किए गए।” चक्रवर्ती ने कहा कि दर्ज किए गए 24 मामलों में से 16 मामलों में आरोप पत्र दायर किया चुका है, तीन मामलों में समझौता हो गया जबकि शेष पांच मामलों में अब भी जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24 cases of attacks on journalists registered in Tripura since 2020: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे