सरकार ने कहा- लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस से मृत्यु कुछ इलाकों तक सीमित रही
कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण देश में इस संक्रमण से होने वाली मौतें कुछ ही इलाकों में खासकर शहरी इलाकों तक सीमित रही। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । सरकार ने कहा कि अगर लॉकडाउन लागू नहीं किया जाता तो कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती । इसने कहा कि लॉकडाउन से पहले जहां मामले दोगुना होने में औसतन तीन दिन से अधिक समय लगता था, वहीं इसके बाद अब यह समय 13 दिन से अधिक हो गया है । नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘'इतना विशाल देश होने के बावजूद, लॉकडाउन के कारण वायरस का संक्रमण कुछ इलाकों तक सीमित रहा।'’ उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार तक संक्रमण के जितने भी मामले सामने आये हैं, उनमें से करीब 80 फीसदी पांच राज्यों—महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली एवं मध्य प्रदेश— में हैं और 90 फीसदी मामले दस राजयों में है।
पाकिस्तान में भीषण हादसा : कराची के रिहाइशी इलाके में गिरा विमान, 66 की मौत
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान शुक्रवार को यहां जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 66 लोगों के मारे जाने की खबर है। विमान में 99 लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उड़ान संख्या पीके-8303 लाहौर से आ रही थी और विमान कराची उतरने ही वाला था कि एक मिनट पहले मालिर में मॉडल कालोनी के निकट जिन्ना गार्डन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राष्ट्रीय विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीआईए एयरबस ए320 में 91 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। विमान हवाईअड्डे के निकट जिन्ना आवासीय सोसाइटी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इससे पूर्व पीआईए के एक प्रवक्ता और मीडिया में आई कई खबरों में कहा गया था कि विमान में 107 लोग सवार थे। मॉडल कालोनी इलाके से धुएं का काला गुबार उठते देखा गया। ईधी कल्याण ट्रस्ट के फैजल ईधी ने संवाददाताओं को बताया , “हमारे राहतकर्मियों ने विमान के मलबे से 66 शवों को निकाला है।”
रामजन्मभूमि पर मिले शिवलिंग, मूर्तियां, खंभे: न्यास
राम मंदिर के लिए स्थल को समतल करने के दौरान हाल ही में एक शिवलिंग, टूटी हुई मूर्तियां और अन्य कलाकृतियों का पता चला है। मंदिर निर्माण के लिए गठित न्यास (ट्रस्ट) ने यह बात कही है। राम मंदिर न्यास ने एक बयान में कहा कि स्थल को समतल करने का कार्य 11 मई से शुरू किया गया था। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने कहा कि एक पांच फुट का शिवलिंग, सात काले रंग के खंभे, छह लाल पत्थर के खंभे, एक ''फूल कलश'' और देवी-देवताओं की चार टूटी मूर्तियां मिली हैं। न्यास ने कलाकृतियों की तस्वीरें और वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह स्थल के समतल कार्य के दौरान मिली हैं।
कांग्रेस नेता संजय झा कोरोना वायरस से संक्रमित
कांग्रेस नेता और प्रवक्ता संजय झा ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हैं और किसी तरह का लक्षण नहीं दिखने की वजह से एक सप्ताह से ज्यादा समय तक वह घर में ही पृथक रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के खतरे को कम करके नहीं देखें। झा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मै कोविड-19 से संक्रमित हूं। मुझमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं इसलिए मैं अगले 10-12 दिन तक घर पर ही पृथक वास में रहूंगा। कृपया एक-दूसरे से संक्रमित होने के खतरे को कम करके नहीं देखें क्योंकि हम सब ही लाचार हैं। अपना ध्यान रखें’’
मुंबई में कोरोना वायरस के 1751 नए मामले, 27 की मौत
मुंबई में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 1751 मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,068 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 1571 संक्रमित मामले 17 मई को सामने आए थे। बीएमसी ने कहा कि इसके अलावा शुक्रवार को इस बीमारी से 27 और लोगों की जान यहां चली गई। देश की आर्थिक राजधानी में इन्हें मिलाकर मरने वालों का आंकड़ा 909 पहुंच गया है। शहर में 329 कोविड-19 मरीजों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7080 हो गई है।