असम में कोविड के 239 नए मामले, एक और मरीज की मौत
By भाषा | Updated: November 7, 2021 01:09 IST2021-11-07T01:09:53+5:302021-11-07T01:09:53+5:30

असम में कोविड के 239 नए मामले, एक और मरीज की मौत
गुवाहाटी, छह नवंबर असम में कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी स्थिति में शनिवार को मामूली सुधार देखने को मिला जब राज्य में संक्रमण के 239 नए मामले दर्ज किए गए जो शुक्रवार की संख्या के बराबर हैं। वहीं, कोविड से दो और मरीजों की मौत हो गई जो कल के मुकाबले तीन कम है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एक बुलेटिन में बताया गया कि नए मामले और मौत के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,12,134 हो गए हैं।
राज्य में संक्रमण दर घटकर 0.67 प्रतिशत पर आ गई है जो शुक्रवार को 0.68 प्रतिशत थी।
कामरूप (मेट्रो) में सर्वाधिक 94 मामले सामने आए जबकि कामरूप (ग्रामीण) में 25 मामले दर्ज किए गए।
राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.98 प्रतिशत है। वहीं, 2032 मरीजों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के मुताबिक कोरोना वायरस के मरीजों की स्वस्थ होने की मौजूदा दर 98.46 प्रतिशत है।
राज्य में अब तक 2,88,97,039 लोगों को कोविड रोधी टीका लग चुका है जिनमें से 86,11,086 को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।