कर्नाटक में कोविड-19 के 239 नये मामले, पांच मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:08 IST2021-11-07T20:08:25+5:302021-11-07T20:08:25+5:30

239 new cases of Kovid-19 in Karnataka, five patients died | कर्नाटक में कोविड-19 के 239 नये मामले, पांच मरीजों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 239 नये मामले, पांच मरीजों की मौत

बेंगलुरु, सात नवंबर कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 239 नये मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,89,952 हो गए और मृतक संख्या 38,112 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि आज 322 लोगों को संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिसके बाद राज्य में अब तक बीमारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 29,43,809 हो गई है।

राज्य में फिलहाल 8,002 लोगों का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है। दैनिक संक्रमण दर जहां 0.21 प्रतिशत दर्ज की गई वहीं बीमारी से मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत रही।

संक्रमण के सर्वाधिक 151 नये मामले बेंगलुरु शहरी से सामने आए। इसके बाद मैसुरु से 17, उत्तर कन्नड़ से और हासन से 12, दक्षिण कन्नड़ से 11 मामले सामने आए।

राज्य में अब तक कुल 5,13,87,155 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 1,10,220 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 239 new cases of Kovid-19 in Karnataka, five patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे