पुडुचेरी में कोविड-19 के 233 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,15,080 हुई

By भाषा | Updated: June 21, 2021 13:30 IST2021-06-21T13:30:51+5:302021-06-21T13:30:51+5:30

233 new cases of Kovid-19 in Puducherry, the number of infected is 1,15,080 | पुडुचेरी में कोविड-19 के 233 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,15,080 हुई

पुडुचेरी में कोविड-19 के 233 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,15,080 हुई

पुडुचेरी, 21 जून केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 233 नए मामले आए, जिससे क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,080 हो गयी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 7,349 नमूनों की जांच के बाद नए मामलों की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 186 पुडुचेरी क्षेत्र से सामने आए हैं, उसके बाद कराईकल में 30, माहे में 13 और यनम में चार मामले आए।

कुमार ने बताया कि दो पुरूष एवं एक महिला समेत तीन और मरीजों ने वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया, जिससे इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,726 हो गई। सभी पुडुचेरी क्षेत्र के निवासी थे।

सोमवार को सुबह 10 बजे तक, पिछले 24 घंटे के दौरान 428 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या 1,09,990 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत है जबकि मृत्यु और ठीक होने की दर क्रमश: 1.50 प्रतिशत और 95.58 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अब तक 12,34,603 नमूनों की जांच की गई है जिसमें 10,61,029 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 36,866 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 22,771 कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। राज्य में एक मार्च के बाद से 45 साल से अधिक उम्र के अन्य रोगों से ग्रस्त लोग या वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में अब तक कुल 2,99,184 लोगों को टीका लग चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 233 new cases of Kovid-19 in Puducherry, the number of infected is 1,15,080

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे