राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 233 नये मामले
By भाषा | Updated: March 6, 2021 23:42 IST2021-03-06T23:42:21+5:302021-03-06T23:42:21+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 233 नये मामले
जयपुर, छह मार्च राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 233 नये मामले शनिवार को सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,21,356 पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में महामारी से अब तक कुल 2789 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 1703 रोगी अभी उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर में 38, जोधपुर में 25, उदयपुर में 23, कोटा में 13, राजसमंद में 12 व भीलवाड़ा में 10 मामले शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।