अमरावती, तीन जनवरी आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 232 और मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,83,082 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 352 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए जबकि चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।
बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3070 है, जबकि कुल 8,72,897 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। इसके अलावा संक्रमण के कारण अब तक कुल 7115 लोगों की मौत भी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।