महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 88 हई

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:12 IST2021-12-23T21:12:58+5:302021-12-23T21:12:58+5:30

23 new cases of Omicron were reported in Maharashtra, taking the total number to 88 | महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 88 हई

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 88 हई

मुंबई, 23 दिसंबर महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 23 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 88 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार को किसी एक दिन में इस तरह के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा, ''महाराष्ट्र में आज ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए। इनमें से 22 मामलों की पुष्टि पुणे में स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने जबकि एक मामले की पुष्टि राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला (एनसीएल) ने की।''

इ; मामलों में से 13 पुणे जिले से, पांच मुंबई से, दो उस्मानाबाद से और एक-एक ठाणे, नागपुर तथा मीरा भायंदर से सामने आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23 new cases of Omicron were reported in Maharashtra, taking the total number to 88

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे