गुजरात में कोरोना वायरस के 23 नए मामले
By भाषा | Updated: August 13, 2021 23:59 IST2021-08-13T23:59:24+5:302021-08-13T23:59:24+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस के 23 नए मामले
अहमदाबाद, 13 अगस्त गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों के कुल मामले 8,25,141 पर पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 27 और मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8,14,885 हो गयी । विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, आज किसी भी संक्रमित ने संक्रमण के कारण दम नहीं तोड़ा है और मृतक संख्या 10,078 पर स्थिर है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 178 रह गई है जिनमें से सात मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
सरकार के मुताबिक, अबतक पात्र लोगों को कोरोना वायरस की 3.91 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें से 5.97 लाख खुराक शुक्रवार को लगाई गई हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव में बीते 24 घंटे में कोई नया मामला नहीं आया है जबकि एक मरीज संक्रमण से उबरा है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 10,627 हैं जबकि चार लोगों की मौत हुई है। वहीं 10,619 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं तथा चार मरीजों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।