कर्नाटक के हासन जिले में आया 2.3 तीव्रता का भूकंप

By भाषा | Updated: September 17, 2021 22:55 IST2021-09-17T22:55:12+5:302021-09-17T22:55:12+5:30

2.3 magnitude earthquake hits Karnataka's Hassan district | कर्नाटक के हासन जिले में आया 2.3 तीव्रता का भूकंप

कर्नाटक के हासन जिले में आया 2.3 तीव्रता का भूकंप

बेंगलुरु, 17 सितंबर कर्नाटक के हासन जिले में 2.3 तीव्रता का भूकंप आया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भूकंप शाम के पांच बजकर 32 मिनट 25 सेकंड पर हासन तालुक में सालागामे होबली के रायपुरा के 1.5 किमी उत्तर-उत्तर पूर्व में आया।

अधिकारी ने बकहा, "भूकंप के केंद्र से भूकंपीय तीव्रता का पता लगाया गया, जिसमें तीव्रता बहुत कम पाई गई है।’’

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भूकंप से स्थानीय समुदाय को कोई नुकसान नहीं होता है, हालांकि स्थानीय स्तर पर मामूली झटके आ सकते हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि तीव्रता कम है और विनाशकारी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2.3 magnitude earthquake hits Karnataka's Hassan district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे