छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 229 नये मामले सामने आए
By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:39 IST2021-02-13T22:39:58+5:302021-02-13T22:39:58+5:30

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 229 नये मामले सामने आए
रायपुर, 13 फरवरी छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 229 नये मामले सामने आने से राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3,08,930 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल मृतक संख्या 3,771 पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 229 नये मामले सामने आए। इनमें रायपुर जिले से 53, दुर्ग से 33, राजनांदगांव से चार, बालोद से आठ, बेमेतरा से चार, कबीरधाम से दो, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 17 और गरियाबंद से एक मामला है।
वहीं, बिलासपुर से 23, रायगढ़ से 23, कोरबा से दो, जांजगीर चांपा से चार, सरगुजा से 11, कोरिया से दो, सूरजपुर से 10, जशपुर से छह, बस्तर से चार, कोंडागांव से एक, कांकेर से चार और बीजापुर से एक मामला है, जबकि अन्य राज्य से एक मरीज आया है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,08,930 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,01,904 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गये हैं। राज्य में 3,255 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य के कुल मामलों में रायपुर जिले में सबसे अधिक 54,549 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और 793 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।