उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2250 नए मामले आए सामने, 18256 संक्रमितों का चल रहा है इलाज

By सुमित राय | Published: July 19, 2020 03:56 PM2020-07-19T15:56:19+5:302020-07-19T15:56:19+5:30

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 2250 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संखिया बढ़कर 39 हजार के पार पहुंच गई।

2250 new COVID19 positive cases reported in UP in last 24 hours, Total active cases now stand at 18256 | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2250 नए मामले आए सामने, 18256 संक्रमितों का चल रहा है इलाज

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2250 नए मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूपी में 2250 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39247 हो गए हैं।राज्य कुल सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 18256 हो गई है, जबकि 19845 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और रविवार को राज्य में 2250 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39247 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड-19 महामारी के कारण 1146 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया, "पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 2250 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 18256 हो गई है। बीमारी से उबरने के बाद कुल 19 हजार 845 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 1146 पहुंच गया है।

भारत में 6.53 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना से ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 10 लाख 77 हजार 618 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 26 हजार 816 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 6 लाख 77 हजार 423 लोग अब तक कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और भारत में कोरोना वायरस के 3 लाख 73 हजार 379 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 2250 new COVID19 positive cases reported in UP in last 24 hours, Total active cases now stand at 18256

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे