हथौडे़ से एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 11, 2021 20:46 IST2021-01-11T20:46:12+5:302021-01-11T20:46:12+5:30

22-year-old man arrested for killing a man with a hammer | हथौडे़ से एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

हथौडे़ से एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 जनवरी दक्षिणी दिल्ली के टिगरी इलाके में कथित रूप से एक व्यक्ति की सिर पर हथौड़े मार-मारकर हत्या करने के मामले में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी गोविंद की पीड़ित राहुल (32) से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोपी ने बदला लेने के लिये पीड़ित की हत्या कर दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार दोपहर हुई जब राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्क में बैठा हुआ था। गोविंद हथौड़ा लेकर वहां आया और उसके सिर पर कई वार कर दिए है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित को बतरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि राहुल हत्या,लूट और चोरी समेत पांच-छह मामलों में शामिल था। उसके तीन भाइयों को भी इलाके में ''बुरे चरित्र'' वाला घोषित किया जा चुका था।

उन्होंने कहा कि एक महीने पहले राहुल और गोविंद के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। रंजिश के चलते गोविंद ने राहुल की हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मृतक और आरोपी को अच्छी तरह जानने वाले गवाह संजय के बयानों के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। गोविंद को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22-year-old man arrested for killing a man with a hammer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे