पाकिस्तान से लायी गई 22 पैकेट हेरोइन जब्त, चार आरोपी हिरासत में

By भाषा | Updated: July 7, 2021 23:45 IST2021-07-07T23:45:50+5:302021-07-07T23:45:50+5:30

22 packets of heroin brought from Pakistan seized, four accused in custody | पाकिस्तान से लायी गई 22 पैकेट हेरोइन जब्त, चार आरोपी हिरासत में

पाकिस्तान से लायी गई 22 पैकेट हेरोइन जब्त, चार आरोपी हिरासत में

बाड़मेर, सात जुलाई पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई (एटीएस) व विशेष कार्यबल (एसओजी) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को जिले के गिराब थाना क्षेत्र में पाकिस्तान से लायी गई 22 पैकेट हेरोइन बरामद करके चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

अधिकारिक बयान के अनुसार बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई संयुक्त कार्रवाई में चार लोगों- देरावर सिंह, कालूसिंह, खेतसिंह व देवी सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उनकी उनकी निशानदेही से सीमांत क्षेत्र रामसर-गडरारोड़ के गिराब क्षेत्र में पाकिस्तान से तस्करी करके लायी गई हेरोइन के 22 पैकेट बरामद किए गए।

बयान के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह हेरोइन सीमापार पाकिस्तान से तस्करी करके लायी गई हैं। इस पर पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक वाहन व मोटरसाइकिल जब्त की।

पुलिस आरोपियों से इस बारे में पूछताछ कर रही है कि सीमापार से लायी गई करोड़ों रुपये की यह खेप कब, किससे द्वारा भेजी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22 packets of heroin brought from Pakistan seized, four accused in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे