लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आये
By भाषा | Updated: June 21, 2021 14:05 IST2021-06-21T14:05:24+5:302021-06-21T14:05:24+5:30

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आये
लेह, 21 जून लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,805 हो गयी है। संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतक संख्या 202 हो गयी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 363 हो गयी है। उन्होंने बताया कि एक मरीज की मौत लेह में हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 202 हो गयी है। इनमें लेह में 144 लोगों की मौत हुई है और करगिल में 58 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 महामारी के 22 नए मामले आये। इनमें 21 मामले से लेह से और एक मामला करगिल से है।
बुलेटिन के अनुसार कुल 90 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 19,240 हो गयी है जो कुल मामलों का 97 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।