अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले, एक की मौत

By भाषा | Updated: December 22, 2020 13:33 IST2020-12-22T13:33:55+5:302020-12-22T13:33:55+5:30

22 new cases of corona virus in Arunachal Pradesh, one dead | अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले, एक की मौत

अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले, एक की मौत

ईटानगर, 22 दिसंबर अरूणाचल प्रदेश में कम से कम 22 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है तथा एक और संक्रमित की मौत हो गई है।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने मंगलवार को बताया कि पूर्वोतर राज्य में कुल मामले 16,652 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 56 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 40 तवांग से आए हैं जबकि तीन राजधानी परिसर क्षेत्र के हैं।

अधिकारी ने बताया कि तीन को छोड़कर किसी भी नए मरीज में बीमारी के लक्षण नहीं थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 19 और लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 16,369 पहुंच गई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 227 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.30 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.33 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22 new cases of corona virus in Arunachal Pradesh, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे