बंगाल में कोविड-19 के 2,184 नए मामले आए, 53 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 21, 2021 00:10 IST2021-06-21T00:10:34+5:302021-06-21T00:10:34+5:30

2,184 new cases of Kovid-19 came in Bengal, 53 more patients died | बंगाल में कोविड-19 के 2,184 नए मामले आए, 53 और मरीजों की मौत

बंगाल में कोविड-19 के 2,184 नए मामले आए, 53 और मरीजों की मौत

कोलकाता, 20 जून पश्चिम बंगाल में रविवार को 2,184 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,81,707 हो गए। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि इस बीच, संक्रमण से 53 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य के कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 17,348 हो गई।

इसमें बताया गया कि उत्तर 24 परगना जिले में सबसे अधिक 332 नए मामले सामने आए, इसके बाद पूर्वी मेदिनीपुर में 225 और कोलकाता में 185 मामले आए हैं। उत्तर 24 परगना में ही सबसे अधिक नौ मौत हुई हैं, इसके बाद कोलकाता में सात और दक्षिण 24 परगना में सात मौत हुई हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 2,128 और लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 97.28 प्रतिशत हो गई है। राज्य में अब 23,016 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 14,41,343 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि पश्चिम बंगाल में अब तक कोविड-19 के लिए 1.36 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 1.88 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है, जिसमें 2.78 लाख लोगों को आज टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,184 new cases of Kovid-19 came in Bengal, 53 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे