झारखंड में कोविड-19 के 211 नये मामले सामने आये, तीन और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:44 IST2020-12-18T22:44:09+5:302020-12-18T22:44:09+5:30

211 new cases of Kovid-19 in Jharkhand, three more patients died | झारखंड में कोविड-19 के 211 नये मामले सामने आये, तीन और मरीजों की मौत

झारखंड में कोविड-19 के 211 नये मामले सामने आये, तीन और मरीजों की मौत

रांची, 18 दिसंबर झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1007 हो गयी। वहीं संक्रमण के 211 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 112332 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1007 हो गयी।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले चौबीस घंटे में 211 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 112332 हो गयी।

झारखंड राज्य के 112332 संक्रमितों में से 109696 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 1629 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 1007 की मौत हो गई है।

पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गयी जिनमें से दो राजधानी रांची के और एक धनबाद का था।

आज कुल 20429 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 211 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 99, पूर्वी सिंहभूम में 32 एवं बोकारो में 23 लोग संक्रमित पाये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 211 new cases of Kovid-19 in Jharkhand, three more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे