पश्चिम बंगाल में सामने आये कोविड-19 के 209 नये मामले
By भाषा | Updated: March 4, 2021 21:34 IST2021-03-04T21:34:36+5:302021-03-04T21:34:36+5:30

पश्चिम बंगाल में सामने आये कोविड-19 के 209 नये मामले
कोलकाता, चार मार्च पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 209 नये मरीज सामने आने से बृहस्पतिवार को इस महामारी के मामले 5,75,921 हो गये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार राज्य में एक और मरीज की मौत हो जाने के साथ ही इस जानलेवा वायरस के चलते अब तक 10,273 लोगों की जान चली गयी है।
विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल 3,236 मरीज उपचाररत हैं।
राज्य में अब तक 5,62,412 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
राज्य में अब तक 86,38,078 नमूनों की कोविड-19जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।