सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 209 नये मामले सामने आये, दो और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 18, 2021 19:19 IST2021-05-18T19:19:26+5:302021-05-18T19:19:26+5:30

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 209 नये मामले सामने आये, दो और लोगों की मौत
गंगटोक, 18 मई सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 209 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 11,689 हो गयी। वही, संक्रमण से दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 212 पर पहुंच गया है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3050 है जबकि 8217 संक्रमित अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
इसमें कहा गया है कि कम से कम 210 कोविड मरीज दूसरे राज्यों में चले गये हैं ।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 105725 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें पिछले 24 घंटों में 580 नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।