बिहार में कोविड-19 के 209 मामले, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 22, 2021 00:49 IST2021-01-22T00:49:14+5:302021-01-22T00:49:14+5:30

209 cases of Kovid-19 in Bihar, four dead | बिहार में कोविड-19 के 209 मामले, चार लोगों की मौत

बिहार में कोविड-19 के 209 मामले, चार लोगों की मौत

पटना, 21 जनवरी बिहार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 209 नए मामले आए तथा चार और मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से भोजपुर, मुजफ्फरपुर, पटना तथा सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। प्रदेश में संक्रमण से अब तक 1468 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में संक्रमण के 209 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,59,449 हो गयी है। वर्तमान में 2900 मरीजों का उपचार चल रहा है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 86,197 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस से संक्रमित 315 मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक 2,55,080 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में 16 जनवरी को कोरोना वायरस से बचाव का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को राज्य में 296 स्थानों पर 15,592 लोगों को टीके की खुराक दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 209 cases of Kovid-19 in Bihar, four dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे