झारखंड के गुमला में 208 किलो गांजा बरामद

By भाषा | Updated: November 7, 2021 23:10 IST2021-11-07T23:10:17+5:302021-11-07T23:10:17+5:30

208 kg ganja seized in Jharkhand's Gumla | झारखंड के गुमला में 208 किलो गांजा बरामद

झारखंड के गुमला में 208 किलो गांजा बरामद

गुमला, सात नवंबर झारखंड के गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में रविवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर पुलिस ने एक कार से बीस लाख रुपये मूल्य का दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया। गांजा तस्करी कर गुमला की ओर लाया जा रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया वाहन चालक ने गाड़ी घुमा कर तेजी से भागने का प्रयत्न किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान चालक एवं वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस ने वाहन से 208 किलोग्राम गांजा के पैकेट और दो मोबाइल फोन जब्त करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार झा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों की तस्करी रोकने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के बीच रविवार को गांजे की यह बरामदगी की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 208 kg ganja seized in Jharkhand's Gumla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे