2027 विधानसभा चुनावः हार से परेशान हरीश रावत?, विस चुनाव नहीं लड़ेंगे, भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को लड़ाउंगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2025 21:07 IST2025-05-25T21:05:42+5:302025-05-25T21:07:18+5:30

2027 Uttarakhand Assembly Elections: “इसलिए मैंने यह फैसला लिया है कि 2027 में भाजपा को (सत्ता से) उखाड़ फेंकने के लिए मैं चुनाव नहीं लडूंगा, (बल्कि चुनाव) लड़ाउंगा।”

2027 Uttarakhand Assembly Elections Harish Rawat upset defeat not contest assembly elections make Congress fight against BJP | 2027 विधानसभा चुनावः हार से परेशान हरीश रावत?, विस चुनाव नहीं लड़ेंगे, भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को लड़ाउंगा

file photo

Highlightsआज देश में जोड़-तोड़ की नहीं बल्कि तोड़-तोड़ कर सरकारें बनाई जा रही हैं और यह आज का दस्तूर बन गया है।प्रचार का हर स्तर पर नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह काम उन्होंने शुरू भी कर दिया है।कहना चाहते हैं कि एक बार प्रदेश में लोकतांत्रिक सरकार बन जाए तो वह सिर्फ समाजसेवा करेंगे।

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने राज्य में 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए वह सिर्फ पार्टी को चुनाव लड़वाएंगे । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रावत ने कहा कि उन्होंने जब भी खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा और पार्टी को चुनाव लड़वाया, तब कांग्रेस सत्ता में आयी है। उन्होंने कहा कि आज देश में जोड़-तोड़ की नहीं बल्कि तोड़-तोड़ कर सरकारें बनाई जा रही हैं और यह आज का दस्तूर बन गया है।

रावत ने कहा, “इसलिए मैंने यह फैसला लिया है कि 2027 में भाजपा को (सत्ता से) उखाड़ फेंकने के लिए मैं चुनाव नहीं लडूंगा, (बल्कि चुनाव) लड़ाउंगा।” उन्होंने कहा कि इसके लिए वह लोगों को साथ लेकर चलेंगे, समन्वय पैदा करेंगे और चुनावी प्रचार का हर स्तर पर नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह काम उन्होंने शुरू भी कर दिया है।

रावत ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं, उनसे वह कहना चाहते हैं कि एक बार प्रदेश में लोकतांत्रिक सरकार बन जाए तो वह सिर्फ समाजसेवा करेंगे। उन्होंने कहा, “एक बार यहां लोकतांत्रिक सरकार बन जाए, उत्तराखंडवादी सरकार बन जाए, उत्तराखंडियत की सोच को आगे बढ़ाने वाली सरकार बन जाए,उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा करने वाली सरकार बन जाए तो हरीश रावत अपने उन दोस्तों को भी कृतार्थ करेगा और राजनीति से संन्यास लेकर केवल सामाजिक कार्य आरंभ करेगा।”

उनके इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छा होता कि हरीश रावत 2022 में भी विधानसभा चुनाव न लड़ते । हालांकि, इस बारे में उन्होंने आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया ।

Web Title: 2027 Uttarakhand Assembly Elections Harish Rawat upset defeat not contest assembly elections make Congress fight against BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे