2022 दिल्ली एमसीडी चुनाव: समय से पूर्व बजट पेश करेंगे स्थानीय नगर निकाय

By भाषा | Updated: November 12, 2021 19:40 IST2021-11-12T19:40:44+5:302021-11-12T19:40:44+5:30

2022 Delhi MCD elections: Local civic bodies will present the budget ahead of time | 2022 दिल्ली एमसीडी चुनाव: समय से पूर्व बजट पेश करेंगे स्थानीय नगर निकाय

2022 दिल्ली एमसीडी चुनाव: समय से पूर्व बजट पेश करेंगे स्थानीय नगर निकाय

नयी दिल्ली, 12 नवंबर दिल्ली के तीनों नगर निगम अगले साल की शुरुआत में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर तय समय से पहले बजट पेश करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के उत्तरी, दक्षिणी एवं पूर्वी निगम नवंबर के आखिरी सप्ताह में बजट पेश करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) का बजट 25 नवंबर को पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद कोई नई घोषणा नहीं की जा सकती, संभवत: इसलिए यह फैसला किया गया है।

नगर निकाय अपने बजट में आमतौर पर कई घोषणाएं करता है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने इस महीने बाद में अपना बजट पेश करने का फैसला किया है। एसडीएमसी के अधिकारियों के अनुसार,नगर आयुक्त ज्ञानेश भारती दिसंबर के बजाय 23 नवंबर को बजट पेश करेंगे।

एसडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नगर निकायों में बजट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया राज्य विधानसभाओं से थोड़ी अलग होती है। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग आयुक्त के अनुमोदन से बजट प्रस्ताव तैयार करता है, जिसे आयुक्त प्रस्तुत करता है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद बजट को नगर निकाय की विभिन्न समितियों में निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के लिए रखा जाता है। बाद में सदन के नेता, विपक्ष के नेता और नगर निकाय के महापौर बजट पर अपने विचार प्रस्तुत करते हैं और प्रस्तावों में संशोधन करने की शक्ति भी रखते हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आयुक्त आम तौर पर दिसंबर के पहले सप्ताह में बजट पेश करता है और फरवरी के दूसरे सप्ताह तक अंतिम मंजूरी मिल जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो महीने का समय लगता है। चूंकि चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं और आदर्श आचार संहिता फरवरी तक लागू हो सकती है, इसलिए हमने जनवरी के अंत तक प्रक्रिया को पूरा करने का फैसला किया है।’’

सूत्रों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त भी 26 नवंबर को बजट पेश करेंगे, जबकि पिछले साल यह नौ दिसंबर को पेश किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2022 Delhi MCD elections: Local civic bodies will present the budget ahead of time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे