केंद्रीय बलों की 200 और कंपनियां आठ अप्रैल तक बंगाल पहुंचेंगी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 00:21 IST2021-04-01T00:21:40+5:302021-04-01T00:21:40+5:30

200 more companies of central forces to reach Bengal by 8 April | केंद्रीय बलों की 200 और कंपनियां आठ अप्रैल तक बंगाल पहुंचेंगी

केंद्रीय बलों की 200 और कंपनियां आठ अप्रैल तक बंगाल पहुंचेंगी

कोलकाता, 31 मार्च पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये निर्वाचन आयोग आठ अप्रैल तक प्रदेश में केंद्रीय बलों की 200 और कंपनियां तैनात करेगा । बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों की 800 कंपनियां प्रदेश में पहले से ही तैनात हैं । प्रदेश में आठ चरणों में चुनाव होने हैं और पहले चरण में 27 मार्च को मतदान कराया गया था । दूसरे चरण के लिये बृहस्पतिवार को मतदान होगा ।

अधिकारी ने बताया, ‘‘केंद्रीय बलों की 200 कंपनियां आठ अप्रैल तक पश्चिम बंगाल जाएंगी । बलों की तैनाती और उनका इस्तेमाल किये जाने के बारे में अभी निर्णय नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बात की संभावना है कि उनकी तैनाती अलीपुरद्वार एवं कूच बिहार जिलों में की जाएगी जहां दस अप्रैल को मतदान होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 200 more companies of central forces to reach Bengal by 8 April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे