राजस्थान में 200 लीटर अवैध शराब जब्त, 11 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 3, 2021 21:22 IST2021-10-03T21:22:47+5:302021-10-03T21:22:47+5:30

200 liters of illegal liquor seized in Rajasthan, 11 people arrested | राजस्थान में 200 लीटर अवैध शराब जब्त, 11 लोग गिरफ्तार

राजस्थान में 200 लीटर अवैध शराब जब्त, 11 लोग गिरफ्तार

धौलपुर, तीन अक्टूबर राजस्थान पुलिस ने रविवार को सदर थाना इलाके के गांव आदर्श नगर में छापा मारकर बडे़ पैमाने पर अवैध शराब जब्त की।

जिले में आसन्न पंचायत चुनाव के पूर्व पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में अवैध शराब बनाने वाली कई भट्टियों को तोड़ा गया। पुलिस ने इस संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस को गांव आदर्श नगर में अवैध शराब के निर्माण की सूचना मिली थी और छापे के दौरान करीब एक दर्जन भट्टियां तोड़ी गईं।

अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही करीब 15 हजार लीटर वाश नष्ट कराई गई और करीब दो सौ लीटर अवैध शराब जब्त की गई तथा इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल धर्मेन्द्र, हरनाम, अविनाश, राजेश, रफी, कमल, बबलू, मुरारी लाल, राजेश सिंह, सागर और अजय के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 200 liters of illegal liquor seized in Rajasthan, 11 people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे